नोटः (1) इस ब्लॉग का निर्माण हिन्दी विकिपीडिया और हिन्दी की सेवा के लिये हुआ है अतः इस ब्लॉग पर प्रकाशित जानकारी के उपयोग के लिये कोई भी पूर्ण रूप से स्वतंत्र है।

(2) इस ब्लॉग मे इकट्ठी की गयी जानकारियां भी जैसे इंटरनेट, समाचार पत्र, पुस्तिकाऐं व अन्य स्त्रोतों और खासकर अंग्रेजी विकिपीडिया से ली गयी है अतएव किसी भी वाद-विवाद के लिये मैं भी संपूर्ण रूप से जिम्मेदार नहीं हूं.



ये मेरा नया ब्लॉग है

चिट्ठाजगत

ये मेरा एक अत्यंत महत्वाकांक्षी ब्लॉग है जिसमें मैं भारत के हर शहर के बारे में सिलसिलेवार रूप में जानकारी दूंगा. ये एक ब्लॉग ही नहीं अपितु अपने भारत को समझने का मंच बनेगा ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है

भारत!,
एक ऐसा देश जो अपने आप में एक इन्द्रधनुषी विविधता लिये हुए है, जहाँ एक ओर हिमालय पर्वत बाहें फ़ैलाये खडा है तो दूसरी ओर विशाल समुद्र अपने गर्भ में रत्नो और नया संसार लिये हुए है,कहीं पावनी गंगा है तो कहीं दूसरी ओर थार के रेगिस्तानी अंधड़ हैं,एक ओर जहाँ बर्फ़ से ढका लेह-लद्दाख तो दूसरी ओर चाय के मनोहारी बागान भी हैं

जितना पुराना देश का इतिहास है उतनी पुरानी हमारी संस्क्रति भी है जो हमारे देश की पहचान विश्व के सम्मुख कराती है

कहीं भी एक समानता भारत देश में नहीं है बस अगर समानता है तो अपने देशवासियों के दिलों में है जो अपने देश को दिलो-जान से चाहते हैं

बस अब आगे भी लिखना है अगर इसी पेज में लिखना शुरू कर दिया तो शायद एक युग ही बीत जायेगा.
बाकी आगे लिखूंगा...

आपका
कमलेश मदान